ओम प्रकाश सोनी आज विजीलेंस के समक्ष नहीं होंगे पेश
इस बात का दिया हवाला, पढिये पूरी खबर
चंडीगढ,26 नवंबर (विश्ववार्ता) विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस के सीनियर नेता व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को तलब कर संपत्ति का ब्योरा मांगा है। लेकिन आज उन्होंने सेहत का हवाला देते हुए पेशी से मना किया है। इसलिए सोनी आज विजीलेंस के समक्ष पेश नहीं होंगे। बता दें कि बीते दिन वीजिलेंस ने ओपी सोनी को आमदन से ज्यादा जायदाद के मामले में तलब किया था और आज अमृतसर स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था।
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कई कांग्रेसी नेता विजीलैंस के निशाने पर हैं। खुफिया विभाग द्वारा पिछले काफी समय से ओम प्रकाश सोनी और उनके रिश्तेदारों की जायदाद, कारोबारी संस्थान और आमदन के अन्य स्रोत के बारे में जांच की जा रही थी।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...