इस वक्त की बडी खबर: बरगाड़ी बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा नही पकडा गया

8
Advertisement

इस वक्त की बडी खबर: बरगाड़ी बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा नही पकडा गया

पंजाब पुलिस ने सांझा की जानकारी
चंडीगढ़, 24 मई (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस ने आज जानकारी देते हुए कहा कि बरगाड़ी बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता संदीप बरेटा नही पकडा गया है। फरीदकोट पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया शख्स संदीप बरेटा नहीं है। बरगाड़ी ईशनिंदा मामलों में फरीदकोट पुलिस द्वारा जारी एलओसी के आधार पर बरगाड़ी मामले में का मुख्य का साजिशकर्ता संदीप बरेटा के विवरण से मेल खाने वाले नई दिल्ली निवासी ओम प्रकाश के संदीप पुत्र संदीप को हिरासत में लिए जाने के संबंध में आप्रवासन प्राधिकरण बंगलौर हवाई अड्डे से एक पत्र प्राप्त हुआ था। मामले की तुरंत गहनता से जांच की गई। पता चला है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया शख्स बरगाड़ी मामले का वांछित आरोपी सिरसा हरियाणा निवासी संदीप बरेटा नहीं बल्कि कोई और है।

Advertisement