इस वक्त की बडी खबर
पंजाब मे जहरीली शराब मामले को लेकर चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से तत्काल रिपोर्ट मांगी
🥃 अब तक इतने लोगों की शराब पीने से हुई मौत
चंडीगढ़, 23 मार्च (विश्ववार्ता) पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब ने जमकर कहर ढाया है। यहां पर जहरीली शराब पीने से अबतक 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोगों का अभी इलाज चल रहा है। वही खबर सामने आ रही है कि भारत चुनाव आयोग ने पंजाब सीईओ के माध्यम से संगरूर जहरीली शराब मामले में पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
आयोग की जानकारी के अनुसार, लगभग 21 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोगों का संगरूर और पटियाला जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।पंजाब के सीईओ ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी पंजाब को पत्र लिखकर आयोग को अवगत कराने के लिए पूरे घटनाक्रम के संबंध में तत्काल प्रारंभिक रिपोर्ट और एक विस्तृत रिपोर्ट आज भेजने के लिए कहा था।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सूबे के मुखिया भगवंत मान के जिले का यह मामला है। पुलिस ने इस मामले में इथेनॉल एवं कच्चा माल भी बरामद किया जिनका इस्तेमाल अल्कोहल बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था। इस बीच, घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।