आप पार्टी ने सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव आयोग को की शिकायत
पढिये क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब से शिकायत दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में हरपाल सिंह चीमा, हरचंद सिंह बरसत और मलविंदर सिंह कंग मौजूद थे।
आप ने अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान राजनीतिक अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के खिलाफ है। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 6 अप्रैल 2024 को जब सुखबीर सिंह बादल अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के लिए राय कोट पहुंचे तो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, इस दौरान बच्चों से माइक पकड़कर अकाली दल जिंदाबाद के नारे लगवाए गए।
बच्चों को तयशुदा स्क्रिप्ट देकर भर्ती किया गया, उनसे अकाली दल को वोट देने के लिए नारे लगाने को कहा गया। चीमा ने कहा कि बच्चों का दुरुपयोग किया गया, बच्चों से चुनाव प्रचार नहीं कराया जा सकता।