आज पंचकूला में ट्राइसिटी का सबसे बड़ा रावण का पुतला

0
47

आज पंचकूला में ट्राइसिटी का सबसे बड़ा रावण का पुतला

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर (विश्ववार्ता) आज विजयदशमी के अवसर पर पंचकूला में ट्राइसिटी का सबसे बड़ा रावण का पुतला जलाया जायेगा। पुतले को बनाने में करीब 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और एक क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया गया है।
पंचकूला में दशहरे को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। आज परेड ग्राउंड से लेकर शालीमार चौक व सेक्टर-5 की तरफ सभी आने जाने वाले रूट बाधित रहेंगे। सेक्टर-5 पंचकूला में इस साल दशहरे पर 171 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण को देखने के लिए लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।