Advertisement
आईपीएल का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच
चंडीगढ़, 23 मई (विश्ववार्ता): इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजऩ अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है अब आज प्वाइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. लीग स्टेज में गुजरात और चेन्नई के बीच एक ही मैच खेला गया था, जिसे गुजरात ने पांच विकेट से जीता था. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।
Advertisement