अमेरिका मे भारतीयों की मौत का सिलसिला लगातार बढता हुआ
अब फिर भारतीय छात्र की मौत
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार भारतीय छात्रों की एक के बाद एक की मौत का वाकया सामने आ रहा है। ऐसे में अभिभावकों के मन में अजीब डर का माहौल पैदा हो गया है। अब अभिभावक अमेरिका में अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजने से भी डर रहे हैं। कई बार इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अमेरिका के सामने भारतीय छात्रों की मौत का मुद्दा गंभीरता से इठाया है। इसके बावजूद छात्रों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है।