अमरावती में भी उदयपुर जैसा मामला
महाराष्ट्र में सरेआम केमिस्ट की गला रेत कर हत्या
चंडीगढ़, 3 जुलाई ( विश्ववार्ता)महाराष्ट्र के अमरावती में रहने वाले एक केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून, 2022 को कुछ मुस्लिम हमलावरों ने हत्या कर दी थी . हत्या उस समय हुई थी जब वह उस रात अपनी फार्मेसी से लौट रहे थे. हालांकि, हत्या के कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट को लेकर कोल्हे की हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. मामला उदयपुर में कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों द्वारा गला रेत कर हत्या से एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है.