अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बडी खुशखबरी
इस दिन से कर पाएंगे एडवांस रजिस्ट्रेशन
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (विश्ववार्ता) अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बडी खबर सामने आ रही है कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार, इस बार यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। यात्रा के दौरान बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से सुबह-शाम आरती का सीधा प्रसारण जुलाई से किया जाएगा। खराब मौसम या अन्य आपदा के दौरान यात्रा रुकने की स्थिति में जम्मू, रामबन और श्रीनगर में पर्याप्त संख्या में यात्रियों को ठहराने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए यात्री निवासों का विस्तार किया गया है। श्रीनगर के यात्री निवास पर काम तेजी से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद 29 जून से यात्रा शुरू होगी। यह 52 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू होने के बाद 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।
जानकारी के अनुसार यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वहीं किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। यात्रा रुकने की स्थिति में रामबन, जम्मू और श्रीनगर में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रबंध किए जाएंगे।
यात्रा की आरती का सीधा प्रसारण जुलाई महीने से शुरू होगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष बालटाल और पहलगाम मार्गों से एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस बार यात्रा पिछले वर्ष के मुकाबले 10 दिन पहले समाप्त हो जाएगी।