अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान नूपुर शिखरे संग आज बंधेगी शादी के बंधन मे
खान परिवार में जश्न का माहौल, शादी की रस्में शुरू
चंडीगढ, 3 जनवरी (विश्ववार्ता) बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर आज शहनाई बजने जा रही है. आमिर खान की बेटी आइरा खान आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी शुरू करने जा रही हैं। आपको बता दें कि इरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना की बेटी हैं. इरा कई सालों से नुपूर को डेट कर रही थीं और अब वो उनकी दुल्हन बनने जा रही है. ऐसे में खान परिवार में जश्न का माहौल है और परिवार नुपूर की अगवानी की तैयारी में जुटा है। आपको बता दें कि नुपूर शिखरे बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं और वो कई हस्तियों को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं।
आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिकरे बीते कुछ दिनों से जबरदस्त सुर्खियों में हैं। आयरा संग सगाई के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि वे क्या करते हैं, और उनकी कमाई कितनी है। नूपुर शिकरे एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नूपुर शिकरे की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर के आस-पास है। नूपुर शिकरे आमिर खान के साथ-साथ सुष्मिता सेन के भी पर्सनल ट्रेलर रहे हैं।