अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह कुछ ही देर मे होगे पंचतत्व मे विलीन
भारत माता की जय के नारों से गंूजा पूरा गांव
अंतिम दर्शनों मे उमड़ा जन सैलाब
चंडीगढ,15 सितंबर (विश्ववार्ता) अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह कुछ ही देर मे पंचतत्व मे विलीन हो जायेगें। अपने सपूत को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा है। हर आंख नम है। शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज रहा अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भड़ौजियां पहुंच गया है।
अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसपी डॉक्टर संदीप गर्ग और डीसी आशिका जैन समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं कर्नल मनप्रीत के मासूम बेटे ने आर्मी की ड्रेस पहनकर अपने पिता को सेल्यूट किया।