अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल में पिछले 4 दिन से एनकाउंटर जारी
फौज ने तीन आतंकियों को उतारा मौत के घाट
चंडीगढ,16 सितंबर (विश्ववार्ता) कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उरी, हथलंगा इलाके में आज सेना ने एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दो आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
तीसरे आतंकी की लाश, बॉर्डर के पास पड़ी है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण बॉडी नहीं उठाई जा सकी है। तीनों की पहचान होना बाकी है। अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल में 13 सितंबर से एनकाउंटर जारी है। 4 जवान शहीद हो चुके हैं। यहां भी आतंकियों की तलाश जारी है।