चंडीगढ. 8 जुलाई (विश्ववार्ता). आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या के मामले में धारा-302 पर पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी की जमानत याचिका पर आज रजनीश गर्ग की अदालत मे सुनवाई हुई। बहस के बाद न्यायाधीश ने अगली सुनवाई 10 जुलाई के लिए स्थगित कर दी।अब सैणी की धारा-302 पर जमानत मामले मे सुनवाई 10 जुलाई दिन वीरवार को होगी।