PM मोदी आज सरदार पटेल की जयंती पर लॉन्च करेंगे ‘मेरा युवा भारत
‘मेरी माटी- मेरा देश’ के समापन समारोह में लेंगे भाग
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर (विश्ववार्ता)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। आज पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नेशनल यूनिटी डे समारोह में भाग लेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती भी मनाएंगे. इस मौके पर वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नेशनल यूनिटी डे समारोह में भी शिरकत करेंगे।
जहां वह नर्मदा नदी के किनारे बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ मूर्ति पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेरा युवा भारत’ संगठन को लॉन्च करेंगे. इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने मेहसाणा में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज’मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के समारोह में शिरकत करेंगे. जहां वह मेरा युवा भारत योजना की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा के खेरालु में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 5 हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की राज्य को सौगात दी।