IPL के आखिरी चरण में आज लखनऊ सुपरजॉयट्स-मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला

32
Advertisement

IPL के आखिरी चरण में आज लखनऊ सुपरजॉयट्स-मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला

चंडीगढ़, 16 मई (विश्ववार्ता) टूर्नामेंट के आखिरी चरण में फॉर्म में लौटी मुंबई इडियंस का सामना आज एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने का होगा। मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है।
दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेआफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं । मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आये हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी लय हासिल की और अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे । तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में मुंबई को निहाल वढेरा के रूप में अच्छा विकल्प मिला जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं।
Advertisement