विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
देश में शोक की लहर
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (विश्ववार्ता) प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है.उनकी उम्र 73 साल थी. अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में उन्होंने एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके मित्र राकेश चौरसिया ने इस संबंध में जानकारी दी है.
तबला के माध्यम से संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन को देश दुनिया में बहुत सम्मान मिला. पांच बार उन्हें ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया. एक साथ उन्हें तीन ग्रैमी अवार्ड मिला था. महान तबला वादक उस्ताद अल्ला रखा के वे बड़े बेटे थे.अपने पिता के पद चोन पर चलते हुए 12 साल की उम्र से ही उन्होंने कहा तबला वादन शुरू किया था. कई फिल्मों में भी उनके तबला वादन को सुनने का मौका मिला. 1988 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 2023 में उन्हें पद्म विभूषण का सम्मान मिला था.
क्या हुआ था तबला वादक जाकिर हुसैन को
प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तबला वादक जाकिर हुसैन को हार्ट से संबंधित परेशानी उत्पन्न हुई थी.उसके बाद उनके परिवार वालों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उनके निधन पर कई लोगों ने शोक जताया है.