क्रिकेटर yuzvendra chahalऔर पत्नी dhanashree के तलाक पर आज आएगा फैसला
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा को तलाक के समय छह महीने की कूलिंग पीरियड से छूट देने की याचिका को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को 20 मार्च को निपटाने का ऑर्डर दिया है।
उसने बांद्रा के फैमिली कोर्ट को तलाक पर अपना फाइनल फैसला सुनाने के लिए कहा है. हाई कोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया है. इसके लिए दोनों ने आपसी सहमति से एक याचिका लगाई थी. दरअसल, तलाक के लिए आपसी याचिका लगाने के बाद 6 महीने तक समझौते और फिर से एक होने के लिए समय दिया जाता है. लेकिन जब ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आए तो कोर्ट की ओर से इसे माफ किया जा सकता है. चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी।
हालांकि, पिछले कुछ महीनों से दोनों अलग रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने इस साल आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। इसके साथ ही उन्होंने छह महीने की अनिवार्य कूलिंग पीडियड माफ करने की मांग भी की थी। हालांकि, पारिवारिक अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, अब हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया है, जिससे तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है।