
Sports News: Yuvraj Singh ने बताया कि क्यों उन्होंने Cricket से लिया रिटायरमेंट?
कहा जिस दिन मैंने क्रिकेट छोड़ा, मुझे लगा कि मैंने खुद को फिर से पा लिया है”
चंडीगढ़, 29 जनवरी,(विश्ववार्ता): Cricket News, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर Yuvraj Singh (स्पोर्ट्स) ने जून 2019 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के पीछे की असली वजह बताई है। टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान, युवराज ने कहा कि उस समय, वह न तो खेल का मज़ा ले रहे थे और न ही टीम मैनेजमेंट और माहौल से उन्हें वह सम्मान मिल रहा था जिसके वह हकदार थे।
44 साल के युवराज ने कहा, “मैं अपने खेल का मज़ा नहीं ले रहा था। जब मुझे मज़ा नहीं आ रहा था, तो मैंने खुद से सवाल करना शुरू कर दिया कि मैं क्रिकेट क्यों खेल रहा हूँ। उस दौरान, मुझे सपोर्ट और सम्मान की कमी महसूस हुई।”
युवराज (स्पोर्ट्स) ने 2019 ODI वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग दोनों से रिटायरमेंट ले लिया था। युवराज ने कहा कि उस समय टीम में नंबर 4 स्लॉट को लेकर चर्चा हो रही थी और उन्हें अपने अनुभव के आधार पर उम्मीदें थीं, लेकिन चुने न जाने के बाद उन्होंने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट की घोषणा की। Sports News:
IPL में उनका आखिरी सीजन मुंबई इंडियंस के साथ था। हालांकि, उस सीजन में उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। युवराज ने माना कि जब आप मेंटली गेम का मजा लेना बंद कर देते हैं, तो मैदान पर परफॉर्म करना और भी मुश्किल हो जाता है।
युवराज सिंह (स्पोर्ट्स) ने साफ किया कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें मेंटली शांति मिली। उन्होंने माना कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, लेकिन सही समय पर रुकना भी जरूरी है। युवराज ने कहा, “मैं मेंटली और फिजिकली थका हुआ था। मुझे इस बात की चिंता थी कि मैं क्या साबित करने के लिए खेल रहा हूं? जिस दिन मैंने क्रिकेट छोड़ा, मुझे लगा कि मैंने खुद को फिर से पा लिया है।”
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/






















