ओपनर बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास
गावस्कर और सहवाग को छोड़ दिया पीछे, बनाया गजब रिकॉर्ड
चंडीगढ़, 31 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम बेशक सीरीज मे पिछड गई है लेकिन ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीरीज मे जमकर बल्ला बोला है और अपने बल्लेबाजो का लोहा मनवाया। मेलबर्न टेस्ट मे भी बेशक टीम को हार मिली लेकिन यशस्वी ने दोनों पारियों को मिला 166 रन बनाए। हालांकि, टीम इंडिया की जीत के लिए यह काफी नहीं था, लेकिन इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
दरअसल यशस्वी जायसवाल भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने भारत महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाडिय़ों को भी पीछे छोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए इस साल टेस्ट में 1478 बनाए।
सचिन तेंदुलकर के बाद यशस्वी जायसवाल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यशस्वी इस साल टीम इंडिया के लिए कुल 15 टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे, जिसमें उनके रन बनाने का औसत 54.74 का रहा है। इस साल यशस्वी ने कुल तीन शतक लगाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 214 रन का रहा।