WTC Points Table: पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचा भारत
चंडीगढ,26 नवंबर (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ करते हुए पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम 15 में से 9 टेस्ट जीतकर डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। भारत के अब 110 पॉइंट्स हैं। भारत के ठीक नीचे 13 मैच में 90 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया है। अगर टीम इंडिया को अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें 4-0 से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराना होगा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम 238 रनों पर आउट हो गई। इस शानदार जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
गाबा के बाद भारत ने तोड़ा पर्थ का घमंड
इस मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरी थी। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चार टेस्ट खेले थे और सभी जीते थे। पांचवें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे। पर्थ (वाका, 2008), एडिलेड (2008), गाबा (2021) और अब पर्थ (ऑप्टस)…भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐतिहासिक मैच जीते हैं।