भारत ने जीता सिडनी टेस्ट तो WTC फाइनल का ऐसा बनेगा समीकरण
समझिए पूरा गणित
सिडनी, 4 जनवरी (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया है. टीम इंडिया के लिए वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम थी, लेकिन अब सीरीज के अंतिम मैच तक सभी कुछ बदल चुका है।
टीम इंडिया अगर आखिरी टेस्ट जीत जाती है तो भारत के अंक 55.26 हो जायेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होगा की उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (की राह आसान हो जाएगी. उसके बाद भारत को श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS Test) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज पर नज़र रखनी होगी. टीम इंडिया दो हालात में ही पहुँच सकती है WTC के फाइनल में या तो श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे या एक मुकाबला श्रीलंका जीत जाये और एक मुकाबला ड्रा हो जाये तो टीम इंडिया फाइनल में पहुँच सकती है, क्योंकि ऐसे में श्रीलंका के 48.72 अंक हो जायेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के 53.51 अंक होंगे, ऐसे में ये दोनों टीमें भारत से पीछे रहेंगी।
इतना ही नहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट खेले जाएंगे। भारत को अगर WTC फाइनल खेलना है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में मात देनी होगी।