Women T20 World Cup2024 में भारतीय टीम ने दर्ज की पहली जीत
भारत के सामने ढेर हुई पाकिस्तान की टीम
रोमांचक मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप में जबरदस्त वापसी की है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सेना ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की। बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली. वह 24 गेंद पर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं. हरमनप्रीत को 19वें ओवर में गर्दन में चोट लग गई, लेकिन उससे पहले वह अपना काम पूरा कर चुकी थीं. उन्होंनें टीम इंडिया के जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था. हरमनप्रीत के अलावा भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 32 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाए. स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं. ऋचा घोष खाता नहीं खोल पाईं. दीप्ति शर्मा ने नाबाद 7 और सजीवन सजना ने नाबाद 4 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर को छू नहीं पाया. इस पारी में पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने का मौका नहीं दिया. इस दौरान मुनीबा ने 17, गुल फिरोजा ने शून्य, सिदरा अमीन ने आठ, ओमाइमा सोहेल ने तीन, आलिया रियाज ने चार, फातिमा सना ने 13, तुबा हसन ने शून्य, सायदा ने 14* और नशरा ने छह* रन बनाए।