Punjab ट्राईसिटी के अलावा haryana मे फिर मौसम ने ली करवट
फिर बढ़ेगी ठंड, पंजाब के इन 13 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
चंडीगढ़, 27 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब, हरियाणा सहित ट्राईसिटी मे एक बार फिर मौसम ने बडी करवट ली है। बता दें कि पंजाब में कोल्ड वेव का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते अगले 48 घंटों में पंजाब के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट मामूली होगी और मौसम में कोई अधिक बदलाव नहीं होगा।
वहीं पंजाब में अभी 2 दिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय नहीं है और बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, मोगा और गुरदासपुर में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं इसके बाद 29 जनवरी से पंजाब में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है और 30 जनवरी से पंजाब में बारिश के आसार हैं। इसके चलके मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।