पंजाब, हरियाणा सहित ट्राईसिटी मे बदला मौसम, बंूदाबांदी शुरू
पंजाब, हरियाणा सहित 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (विश्ववार्ता) उत्तर भारत के कई राज्यो मे मौसम ने करवट ली है जिनमे पंजाब, हरियाणा व ट्राईसिटी मे सुबह से ही मौसम बदल गया और कई जगह हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई। जालंधर में सुबह तेज बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। वहीं लुधियाना, फरीदकोट आदि में हल्की बरसात हुई।
पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में जारी है। इसकी वजह से शुक्रवार और शनिवार को अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी। इसके चलते पंजाब, हरियाणा सहित 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इससे ठंड और बढ़ेगी।
शीतलहर का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, गिलगित और मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में लोगों को अभी शीतलहर का सितम झेलना पड़ेगा