Punjab चंडीगढ़ और हरियाणा मे बारिश का अलर्ट
3 दिन रहेगा घना कोहरा
बारिश के कारण पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि गत रात को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हुआ है। इस कारण आज बारिश के आसार हैं। वहीं 18 जनवरी तक पूरे प्रदेश में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वीरवार सुबह तक अंबाला, करनाल, रोहतक, हिसार, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जींद, पानीपत, सिरसा, झज्जर, बहादुरगढ़ में वर्षा हुई। अन्य क्षेत्रों में घना कोहरा छाया। मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने बताया कि हवाओं के पैटर्न में बदलाव हुआ है, जिसके वजह से पंजाब से लेकर बिहार तक घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. साथ ही बारिश के बाद उत्तर भारत में तापमान गिरने के भी संभावना जताई गई है. इधर मौसम विभाग में केरल और तमिलनाडु में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।