
weather-update News: उत्तर भारत मे सूर्य देवता करने वाले है गर्मी का बडा ताडंव
जल्दी रिपेयर करवा लो एसी,पंखे व कुलर
जानिए कैसा रहेगा पंजाब, haryana, UP-बिहार का मौसम
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (विश्व वार्ता) अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने की शुरुआत से ही कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में इस महीने के भीतर पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। लिहाजा, धूप के साथ-साथ यहां लोगों को लू से भी दो चार होना पड़ेगा। वहीं कई राज्यों में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा के सभी शहरों में दूसरा सबसे ज्यादा तापमान वाला शहर रहा। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो इस उतार चढ़ाव के बावजूद फिलहाल आने वाले दिनों में अचानक तेज गर्मी की चुभन नहीं झेलनी पड़ेगी।
इस बार बेहद कम बारिश के बाद बढ़े हुए अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच पिछले 4 दिनों से शहर का तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया था। पहाड़ों पर बर्फ गिरने के बाद पारा नीचे गिरने के बाद सोमवार को दोबारा ऊपर आया। इसका असर ये रहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री तक जा पहुंचा जो पंजाब-हरियाणा के सभी शहरों में दूसरा सबसे ज्यादा है। सिरसा के 35.8 डिग्री तापमान के बाद चंडीगढ़ में ही सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ। हालांकि सैक्टर 39 में पारा 32.5 डिग्री रहा।