Weather update News:” पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा के मौसम पर भी
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
उत्तर भारत में गर्मी से थोड़ी राहत है जबकि दक्षिण में प्री-मानसून की हलचल शुरू हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी और बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार (29 मार्च) का मौसम थोड़ा राहतभरा रहेगा. हवाओं में नमी बनी हुई है जिससे तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है. धूप का असर हल्का है और दिनभर हल्की धूप-छांव का दौर जारी रहेगा. IMD के अनुसार अगले 10 दिनों तक कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं होगा जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और गर्मी तेज हो सकती है।