Punjab व Chandigarh व Haryana मे एक बार फिर बदलने वाला है मौसम
विभाग ने जारी किया बडा अपडेट
चंडीगढ़, 2 अक्तूबर (विश्ववार्ता) पिछले कई दिनो से पंजाब, चंडीगढ व हरियाणा मे मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम बडी करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पंजाब और चंडीगढ़ में आज मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। किसी तरह की बारिश का कोई अलर्ट नहीं है । लेकिन अब चार अक्तूबर को मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान कुछ जिलों में बारिश की स्थिति बन रही है। वहीं, राज्य के अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 4 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर से मौसम बदल सकता है. 4 अक्टूबर को हरियाणा के 9 जिलों में बारिश हो सकती है. जिसमें सिरसा, यमुनानगर, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिला शामिल हैं. इसके बाद 5 अक्टूबर को इन्हीं 9 जिलों में फिर से बारिश का अलर्ट है. बारिश के बाद इन जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.