आज चलेगी शीतलहर, पंजाब समेत इन राज्यो मे बारिश की बनी आशंका
तेजी से लुढ़केगा पारा
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता) पश्चिमी हिमालयी राज्यों में पानी को जमा देने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे तक गिर गया है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। इसके प्रभाव से रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के ताजे पूर्वानुमान के अनुसार, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इन राज्यों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. मौसम विभाग कि मानें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा.