देश मे ठंड ने पकडा पूरा जोर, मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर के लिए जारी किया अलर्ट
इन राज्यों में ओलावृष्टि, बारिश और आंधी की आशंका
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (विश्ववार्ता) देश मे पूरी तरह से ठंड ने जोर पकड लिया है और हर तरफ आम जन जीवन भी पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। इसी संदर्भ मे भारतीय मौसम विभाग कहा कि देश के मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं वही मौसम विभाग ने अनुमान लगाया जा रहा है कि 27-28 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी से हवाएं भी आएंगी, जिससे उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।’ उन्होंने कहा, ’27 दिसंबर को मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है।’ उन्होंने आगे बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।