Weather News: नववर्ष की सुबह लेकर आई घना कोहरा व भीषण ठंड का कहर
तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान
चंडीगढ़, 1 जनवरी (विश्ववार्ता) नया साल 2025 की सुबह ऐसी हुई मानो थर्ड डिग्री टॉर्चर हो रहा हो, आज नववर्ष पर घना कोहरा देखा जा रहा है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड के बीच एक साथ 2 वैस्टर्न डिस्टर्बैस एक्टिव होने का भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है।
अगर ऐसा होता है तो 5 जनवरी तक मौसम डिस्टर्ब रहेगा। इसी बीच तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में लोगों को फिर से कुछ दिन के लिए भीगना पड़ेगा। मौसम माहिरों ने अनुमान जताया है कि अभी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। कोहरा छाने से तापमान में गिरावट व बारिश से ठंड में इजाफा होगा।
इससे दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री, जबकि रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह के समय हवा में नमी की मात्र 97 व शाम में 93 फीसदी रही।