Delhi और उसके पड़ोसी शहरों में हल्की बारिश
दिल्ली-NCR में सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
चंडीगढ़, 12 जनवरी (विश्ववार्ता) राजधानी में शनिवार शाम बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी और आज रविवार को भी हल्की बंूदाबांदी जारी है। इस दौरान तेज हवा चलने से ठंड ने गलन बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में औसत 0.6 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश नजफगढ़ केंद्र में दर्ज की गई। यहां 1.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं, आया नगर में 1.2 मिमी, पालम में एक मिमी, रिज में 0.7 मिमी और लोधी रोड़ में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा कि 14 जनवरी, 2025 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है और गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण-रोधी उपायों की बात करें तो वर्तमान में ग्रैप क, कक और ककक प्रभावी हैं।