पंजाब,चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाको मे बूंदाबांदी हुई शुरू
ठंड ने जन जीवन किया अस्त व्यस्त
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (विश्ववार्ता):पंजाब,चंडीगढ़ और हरियाणा मे आज सुबह से ही कई इलाको मे बंूदाबांदी से ठंड और बढ गई जिस कारण जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। 25 दिसंबर तक पंजाब में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 26 की रात से पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
हरियाणा में इसके साथ ही 10 जिलों में कोहरा भी छा सकता है. रविवार को सिरसा जिला सबसे ठंडा रहा। रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर हवा भी लगातार खराब चल रही है। रोहतक शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सबसे खराब है। इसका ्रक्तढ्ढ 396 तक पहुंच गया. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है।
मौसम में बदलाव के कारण सुबह के समय धुंध या कोहरा छा रहा है। सोमवार, 23 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी और चरखी दादरी जिले पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में आते हैं। इसके बाद 24 से 26 तक मौसम साफ रह सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव के कारण फिर से बारिश की संभावना है।
प्रदेश के शहरों की हवा साफ नहीं हो सकी. रोहतक की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है. इसके अलावा चरखी दादरी और गुरुग्राम में भी हवा का ्रक्तढ्ढ 300 से 400 के बीच है।