Weather Change” : Delhi NCR सहित पंजाब, हरियाणा मे देर रात से बूंदाबांदी जारी
पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट
चंडीगढ़, 28 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब.चंडीगढ़ और हरियाणा के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। जिससे तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम केंद्र ने बताया कि उत्तर हरियाणा और दक्षिण-पूर्वी पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की हवाओं के साथ बूंदाबांदी जारी है। हरियाणा में आज आंधी तूफान के साथ बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। वहीं उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब में आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जम्मू और दक्षिण हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।