Punjab Weather Update :मौसम विभाग ने पंजाब में लगातार 3 दिन बारिश का किया अलर्ट जारी
इन जिलों मे हो सकती है बारिश
चंडीगढ़, 3 जनवरी (विश्ववार्ता)पंजाब में जारी कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर बारिश होगी। मौसम विभाग ने पंजाब में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से बठिंडा, मोगा, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. अमृतसर और पठानकोट में दृश्यता शून्य हो गई और सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। धूप नहीं निकलने से लोग दिन में भी ठंड से कांप रहे हैं और तापमान गिर रहा है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 4 जनवरी को फिर मौसम बदलेगा और राज्य में बारिश होगी. बताया जा रहा है कि 4 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण 4 जनवरी को पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 5 और 6 जनवरी को भी पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है।