युद्ध नशों विरुद्ध के तहत बड़ी कार्रवाई: खन्ना और अमृतसर में नशा तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाया गया
ड्रग मनी से बनाई गई अवैध संपत्तियों को किया ध्वस्त
पंजाब सरकार ने नशा तस्करों पर कार्रवाई तेज़ की
चंडीगढ, 7 मार्च( विश्ववार्ता) नशे के खिलाफ युद्ध के तहत नशा तस्करों को एक और बड़ा झटका देते हुए पंजाब सरकार ने आज राज्यभर में कई नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया और पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
एक बड़ी कार्रवाई के तहत आज अमृतसर नगर निगम ने पंजाब पुलिस के सहयोग से जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल करते हुए नशा तस्करों द्वारा बनाए गए दो मंजिला मकानों और दुकानों को गिरा दिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर की निगरानी में की गई, जिसके जरिए नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया। ध्वस्त की गई संपत्तियां कुख्यात नशा तस्कर गुरमीत सिंह और संदीप सिंह उर्फ सोनू की थीं।
गौरतलब है कि गुरमीत सिंह के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें 325 ग्राम स्मैक और 350 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। वहीं, संदीप सिंह के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जिनमें से तीन मामले सराय अमानत खान में और तीन एंटी-नारकोटिक्स फोर्स, मोहाली में दर्ज हैं।
एक अन्य कार्रवाई में, नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए खन्ना पुलिस ने नगर काउंसिल अधिकारियों के सहयोग से मीट मार्केट इलाके में छह संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया। ये संपत्तियां नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्ज़ा करके बनाई गई थीं और इनके निर्माण में ड्रग मनी का इस्तेमाल किया गया था।
विधि-विधान का पालन करते हुए यह पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करवाई गई, और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रही सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) ज्योति यादव ने बताया कि छह नशा तस्करों द्वारा किए गए अवैध कब्जों की नगर परिषद से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन संपत्तियों को गिराया गया।
एसएसपी यादव ने आगे बताया कि इलाके के बड़े नशा तस्करों में शामिल दो भाई—असलम और सुनील—के खिलाफ पहले ही पांच ड्रग-सम्बंधी मामले दर्ज हैं। सुनील बाबा वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है, जबकि असलम फरार है।
इसके अलावा, शिंडी, महिंद्रो, पप्पू और गुलशन सहित अन्य कुख्यात तस्कर भी नशे और अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कई मामलों का सामना कर रहे हैं। इन सभी की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है, और फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार अभियान चला रही हैं।
एसएसपी ने आगे बताया कि खन्ना पुलिस ने बुधवार को पायल सब-डिवीजन में नशा तस्करों की तीन संपत्तियों को ज़ब्त कर लिया था।