Waqf Amendment Bill पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी
इस तारिख को जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन
बड़ी संख्या में लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील
चंडीगढ, 9 मार्च (विश्ववार्ता) वक्फ बिल को लेकर एक बार फिर से राजनीति गर्माना शुरू हो गई है। कई मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने खास बात की। उन्होंने 13 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने शनिवार को ऐलान किया कि 13 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, “यह लगता है कि गैर लोकतांत्रिक पार्टियां जो लोकतंत्र के खिलाफ हैं, वह इस कोशिश में हैं कि विशेष रूप से अल्पसंख्यक मुस्लिम को आज़ादी के साथ मज़हब पर भरोसा करते हुए ज़िंदा न रहने दिया जाए. हम इसके खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि ‘10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में वक्फ बिल पास किए जाने की संभावना के चलते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने 13 मार्च से दिल्ली की जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों और अन्य लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।‘