– सांसद राघव चड्ढा बोले- “अहोभाग्य हमारे…मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर आशीर्वाद देने पहुंचे जोशीमठ के शंकराचार्य
– सांसद राघव चड्ढा बोले- “अहोभाग्य हमारे…मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे
– अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने पुष्पवर्षा और आरती से किया शंकराचार्य जी का स्वागत
परिवार के सभी सदस्यों ने किया शंकराचार्य जी की पादुकाओं का पूजन
चंडीगढ़, 27 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज शनिवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के निवास पर पधारे और समस्त चड्ढा परिवार को आशीर्वाद दिया। अपने प्रवास के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने पूरे परिवार को अपने दर्शनों का लाभ दिया और धर्म पर प्रवचन दिया। वहीं, जगद्गुरु शंकराचार्य जी के दर्शन पाकर सांसद चड्ढा, उनकी पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके माता–पिता भी बेहद खुश नजर आए।
सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा, “अहोभाग्य हमारे…मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे। आज मैं और परिणीति भाव विह्वल हैं, आज हमारे भाग्य के द्वार खुल गए, हम सभी धन्य हो गए। धर्म के ज्ञाता, सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशीमठ के परमपूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का शुभ आगमन आज हमारे घर हुआ। उनके पवित्र चरणों की धूल से मेरे घर का हर कोना पवित्र हो गया। हमारे परिवार ने साक्षात शंकराचार्य जी के सानिध्य में बैठकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया। एक सनातनी के लिए इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता।”
उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा सौभाग्य है। सांसद ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी राजधानी दिल्ली में अपने धार्मिक प्रवास के दौरान आज सुबह उनके पंडारा रोड स्थित आवास पर पहुंचे। प्रवेश द्वार पर उन्होंने और परिणीति चोपड़ा ने पुष्पवर्षा करके उनकी आरती उतारी और उनका स्वागत सत्कार किया। सांसद के घर स्वागत सत्कार से शंकराचार्य भी काफी प्रसन्न दिखे। उन्होंने बताया कि बेहद धार्मिक माहौल में परिवार के सभी सदस्यों ने उनकी पादुकाओं का पूजन किया। क्योंकि हिंदु धर्म की मान्यताओं के अनुसार जगद्गुरु शंकराचार्य के चरण स्पर्श की सख्त मनाही है। इसलिए उनकी पादुकाओं का ही पूजन किया जाता है। इस दौरान सांसद राघव चड्ढा ने शंकराचार्य जी से धर्म संबंधी कई विषयों पर चर्चा भी की। जिसके कुछ देर बाद जगद्गुरु शंकराचार्य जी अपने शिष्यों सहित अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो गए।
सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि विवाह बंधन में बंधने के बाद यह पहला अवसर था, जब उन्हें जगद्गुरु शंकराचार्य जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरी पत्नी परिणीति एवं आदरणीय माता–पिता ने शंकराचार्य जी के सानिध्य में बैठकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया। उनके मुख में विराजमान मां सरस्वती के आशीर्वचनों ने हम सभी को धन्य कर दिया। गुरु महाराज जी की कृपावाणी से धर्म का असली सार सीखा। धर्म और परंपरा के दैवीय चरित्र क्या होते हैं, गुरुजी के मुख से निकले हर शब्दों ने इसकी व्याख्या की। मैं पूज्यनीय शंकराचार्य जी के कृपापात्र होने की कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मैं अत्यंत विनम्रतापूर्वक परमपिता आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी कृपा से मेरे जीवन में ये पवित्र क्षण आया है। उन्होंने कहा, “इस अवसर को पूर्वजन्मों का फल कहें या भगवान की कृपा…लेकिन आज हम बेहद खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।“
वहीं उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी शंकराचार्य जी के आशीर्वाद को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा, “ये साक्षात प्रभु की कृपा है, जो उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य जी को हमारे परिवार को आशिर्वाद देने के लिए भेजा। हमने कभी नहीं सोचा था कि कभी परमपूज्य शंकराचार्य जी साक्षात हमें आशीर्वाद देने हमारे घर आयेंगे।“
वहीं, शंकराचार्य जी के इस शुभआगमन पर सांसद के आवास पर काफी लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कई लोग शंकराचार्य जी का आशीर्वाद लेने के लिए बेसब्र भी दिखे। शंकराचार्य के प्रस्थान के बाद सांसद के माता-पिता ने अपने घर आए सभी शुभचिंतकों का हाथ जोड़कर आभार जताया।