दुनिया के स्टार बल्लेबाज Virat kohli ने फिर किये कीर्तिमान स्थापित
सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट
इस क्लब मे सचिन को भी पछाड बने नंबर वन
चंडीगढ, 5 मार्च( विश्ववार्ता) स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए। दिग्गज बल्लेबाज ने यह कारनामा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दबई में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में किया। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और वनडे में चेज करते हुए आठ हजार से ज्यादा रन बना लिए। विराट कोहली से आगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में 8720 रन बनाए हैं. दुनिया में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 हजार रन बनाए हैं।
वहीं विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 74वां अद्र्धशतक जड़ा है वहीं कोहली नेे जैसे ही इस मैच में अद्र्धशतक जड़ा, वैसे ही वो आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक अद्र्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट के नाम अब 24 अद्र्धशतक हैं, जबकि सचिन के नाम अब 23 अद्र्धशतक है।
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अबतक खेले तीन मैचों में 133 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का 51वां शतक जड़ा था। इस दौरान कोहली 100* रन बनाकर नाबाद रहे थे और भारत की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
कोहली के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
नॉकआउट मैच में किंग कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकडऩे वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 549* मैचों में 336 कैच पकड़े हैं। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 504 मैचों में 333 कैच लपके।