पाकिस्तान के खिलाफ रन मशीन विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
चंडीगढ़, 24 फरवरी (विश्ववार्ता) विराट कोहली एक-एक करके सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। अब विराट ने सचिन का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे हो गए। कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इस प्रारूप में तीसरे खिलाड़ी हैं जिसने 14,000 वनडे रन के मील के पत्थर तक पहुंच गए। कोहली ने हारिस रऊफ की गेंद को मिडऑफ की बाईं ओर से पुश किया और वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में इतने रन बनाए हैं।
कोहली ने 287 पारियों में वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में 350 पारियां ली थी। सचिन तेंदुलकर ने 2006 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। उस वक्त सचिन ने पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। यह संयोग ही है कि दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ ही हासिल की है। वहीं, संगाकारा ने 378 पारियों में 14000 वनडे रन पूरे किए थे।
कोहली ने 2008 में वनडे में डेब्यू किया था और वह तब से भारतीय टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। कोहली वनडे में अब तक टीम के लिए 299 मैच खेल चुके हैं। 2023 वनडे विश्व कप के दौरान कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया था। कोहली के नाम इस प्रारूप में 50 शतक हैं, जबकि सचिन ने अपने करियर में 49 वनडे शतक लगाए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान हासिल की थी।