IND vs AUS: मैदान पर विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच झड़प
मेलबर्न, 26 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू)भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोन्सटास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर झड़प हो गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए। दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए उनकी आलोचना की है. पोंटिंग ने कहा कि कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन डेब्यूटेंट सैम कोस्टांस से झगड़ा किया. इस युवा ओपनर को नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलिया ने टीम में जगह दी है. करियर के अपने पहले टेस्ट मैच में ही वह विराट कोहली के साथ हुई झड़प की वजह से चर्चा में आ गए जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी हंगामा हुआ है।