Vinesh phogat ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी
विनेश फोगाट के घर आने वाला है ‘नन्हा मेहमान’
चंडीगढ, 6 मार्च( विश्ववार्ता) हरियाणा की रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट जल्द पहली बार मां बनने वाली हैं। विनेश ने इसको लेकर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। विनेश ने साल 2018 में साथी सोमवीर राठी से शादी रचाई थी, सोमवीर भी पेशे से एक पहलवान हैं. यह भी बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 की निराशा के बाद 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया था. अब उनके घर एक खुशखबरी दस्तक दे रही है।
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के बख्ता खेड़ा निवासी सोमवीर राठी और विनेश की मुलाकात नौकरी के दौरान हुई थी. दोनों रेलवे में नौकरी करते थे. इसी सिलसिले में कई बार मिलते रहते थे. हालांकि, शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी. कुश्ती के प्यार के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर इन दोनों के बीच प्यार के बाद डेटिंग शुरू हो गई थी।