Haryana News: गब्बर नाम से मशहूर मंत्री विज का बड़ा एलान
कहा हरियाणा से महाकुंभ के लिए चलेंगी कुल इतनी बसे
हर जिले से रोजाना जाएगी एक बस
चंडीगढ़, 5 फरवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा की भाजपा सरकार मे गब्बर नाम से मशहूर परिवहन मंत्री अनिल विज ने बड़ा एलान किया है। हरियाणा के हर जिले से महाकुंभ मेले के लिए रोजाना बसें चलेंगे। यह बस सेवा पांच फरवरी से शुरू हो रही है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा एलान किया है।
मंत्री विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना हर जिले से बसें चलाने की घोषणा की है। महाकुंभ के लिए हरियाणा के हर जिले रोडवेज की रोजाना एक बस जाएगी। प्रदेश में कुल 22 जिले हैं और सभी जिलों से हर दिन एक बस कुंभ मेले के लिए चलेगी। यह बस सेवा पांच फरवरी बुधवार से शुरू हो जाएगी।
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से भी रोजाना महाकुंभ के लिए बस चलाई जा रही है। यह बस सर्विस चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की तरफ से शुरू की गई है। सीटीयू की एसी बस रोजाना आईएसबीटी सेक्टर-17 से चलती है। यह बस दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से चलती है।