Vigilance Bureau Punjab का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बडा प्रहार
तहसीलदार के नाम पर रिश्वत लेता सहायक रंगे हाथों गिरफ्तार
चंडीगढ़, 8 जनवरी (विश्ववार्ता) विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दस्तावेज़ लेखक राज कुमार उर्फ गिन्नी को तहसीलदार गिदड़बाहा के नाम पर 11,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को गुरदीप सिंह, निवासी सराभा नगर मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो में पहुंचकर आरोप लगाया कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर गांव हुसनर में जमीन खरीदी थी। इस जमीन के संबंध में रजिस्ट्री करवाने के लिए वह ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार गिदड़बाहा के कार्यालय गया था, जहां मौजूद दस्तावेज़ लेखक राज कुमार ने रजिस्ट्री लिखी। तहसीलदार कार्यालय में रजिस्ट्री जमा करवाने के बाद आरोपी ने बताया कि तहसीलदार गिदड़बाहा द्वारा इस रजिस्ट्री के बदले 11,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई।
शिकायतकर्ता ने उक्त दस्तावेज़ लेखक से रिश्वत के संबंध में हुई फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली, जो उसने विजिलेंस ब्यूरो को सबूत के रूप में सौंप दी। प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट श्री मुक्तसर साहिब की टीम ने शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद जाल बिछाया और दस्तावेज़ लेखक राज कुमार को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 11,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज़ आरोपी के कार्यालय की दराज से बरामद कर लिए गए। इस संबंध में आरोपी दस्तावेज़ लेखक के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो, रेंज बठिंडा में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।