मेरठ में एक ही परिवार के कुल इतने लोगों की हत्या से राज्य मे मचा कोहराम
पुलिस जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 10 जनवरी (विश्ववार्ता): उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई । मृतक मोईन, उस्की पत्नी और 3 बच्चों की लाश एक कमरे में मिली. यह परिवार कल से लापता था. आज उसी घर में लाश मिली हैं. पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले।
पुलिस ने मकान को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी विपिन ताडा पुलिस फोर्स के साथ देर रात तक छानबीन करते रहे।
बेड बॉक्स के अंदर बच्चों की लाश पड़ी मिली. घर के गेट पर बाहर ताला लटका हुआ था. 70 गज के पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. घर में चारों तरफ खून के छींटे बिखरे हुए थे. फोन भी बंद था. लोगों को शक हुआ तो ताला तोड़ा गया. जैसे ही परिवार के सदस्य घर के अंदर पहुंचे तो 5 सदस्यों की लाश मिली।
मेरठ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। थाना लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन कॉलोनी में पति-पत्नी और तीन बच्चियों की हत्या कर दी गई। पांचों के शव घर के अंदर कमरे में पड़े मिले। पति-पत्नी के शव फर्श पर पड़े थे तो वहीं तीनों बच्चियों के शव बेड के अंदर थे।