Punjab News:इस जिले मे 2 बदमाशों की गोली मारकर हत्या
साथी ने ही उतारा है मौत के घाट
चंडीगढ़, 5 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर जिले से बडी खबर सामने आ रही है जहां 2 बदमाशों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला इन दोनों का क्राइम पार्टनर ही है। तीनों लम्मा पिंड चौक के पास स्थित शहीद ऊधम सिंह नगर में अपने चौथे साथी के घर पर रुके हुए थे।
आरोपी ने सोते समय अपने साथियों पर गोलियां दागी। तीनों लम्मा पिंड चौक के पास स्थित शहीद ऊधम सिंह नगर में अपने चौथे साथी के घर पर रुके हुए थे। उसके बाद आरोपी मकान मालिक को डराकर वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों वांछित युवकों में शुक्रवार रात किसी बात को लेकर बहस और लड़ाई हो गई थी। तीनों की रात करीब ढाई बजे बहस हुई तो सुबह करीब 4 बजे आरोपी ने अपने 2 साथियों को गोलियां मार दीं। घटना के वक्त दोनों मृतक गहरी नींद में थे।
वारदात के बाद उनका चौथा दोस्त ही दोनों को लेकर अस्पताल पहुंच गया। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सिविल अस्पताल जालंधर से थाना रामामंडी में फोन आया था। जिसमें बताया गया कि उक्त जगह पर गोलियां लगने से दो लोगों जख्मी हालत में सिविल अस्पताल आए हैं। जब पुलिस पार्टी पहुंची तो पता चला कि विनय मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था।