TV एक्ट्रेस अवनीत कौर ने बॉलीवुड मे की एंट्री, सोशल मीडिया पर दिखाये हुस्न के जलवे
चंडीगढ, 8 जून: (विश्ववार्ता): अवनीत कौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं इसके साथ ही वह टीवी एक्ट्रेस भी हैं और अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। एक्ट्रेस आए दिन चर्चा के रहती है। अवनीत ने हाल ही में 74वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी आने वाली फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ फस्र्ट लुक जारी करने के लिए फ्रेंच रिवेरा पहुंची थीं। जहा कई बड़े बड़े सेलिब्रिटी रेड कारपेट पर आए थे। कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवनीत का लुक बेहद खूबसूरत था जिसे हर किसी ने पसंद किया। वहीं एक्टेस सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहती है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई है। वीडियो में अवनीत साड़ी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमम मेकअप किया है जिससे उनके फैंस को यह सिम्पल और एलिगेंट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें इस वीडियो पर अब तक लगभग 1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।