राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में धमाका
एक की मौत 7 घायल
मस्क ने जताया आतंकी हमले का शक
चंडीगढ़, 2 जनवरी (विश्ववार्ता) अमेरिका के लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्रेंस के ठीक बाहर बुधवार सुबह एक साइबरट्रक में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए । इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं, लास वेगास पुलिस विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना के वायरल वीडियो में होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। क्लार्क काउंटी के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 8:40 बजे के आसपास वैलेट क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। हालांकि तब किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन होटल के पास की सड़कें बंद कर दी गई।
इस पर एलन मस्क ने एक के बाद एक एक्स पर कई पोस्ट किए हैं और बताया कि आजतक किसी साइबरट्रक से ऐसा कुछ नहीं किया गया है और उनकी कंपनी की सीनियर टीम इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इसके साथ ही मस्क ने इसे आतंकी हमला भी बताया।