अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रम्प!, मिले कुल इतने एलेक्ट्रोरल वोट
राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल के बाद लगातार मिल रही है डोनाल्ड ट्रंप को बधाइयां
US Elections: डोनाल्ड ट्रंप का होगा ये आखिरी कार्यकाल
चंडीगढ़, 7 नवंबर (विश्ववार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करके 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप को लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। भारत, ब्रिटेन समेत कई देशों ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, टेक्सास, फ्लोरिडा, इंडियाना, केंटकी और अन्य सहित 30 से अधिक राज्यों में जीत दर्ज की है, जबकि डेमोक्रेट कमला हैरिस को अब तक केवल 20 राज्यों में जीत मिली है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही हो रहे संसदीय चुनाव में भी ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली हुई है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है।
कमला हैरिस चुनाव जीत जाती है तो अमेरिका में 230 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनेगी। वहीं अगर ट्रम्प जीतते हैं तो 04 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, जबकि ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।