अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड trump के गोल्फ क्लब के पास फिर हुई गोलीबारी
गोलीबारी के बाद ट्रंप का बडा बयान आया सामने
चंडीगढ़, 16 सिंतबर (विश्ववार्ता) अमेरिका से एक बार फिर बडी खबर सामने आ रही हॅै राष्ट्रपति के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ के पास एक बार फिर गोलीबारी हुई जिस कारण आसपास डर व दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान ट्रंप क्लब के अंदर ही मौजूद थे. वहीं घटना के बाद एफबीआई ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था. इससे पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप पर जुलाई में हमला किया गया था, जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गए थे।
वहीं गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के एजेंटों ने बताया कि जहां ट्रम्प खेल रहे थे, वहां से लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच एक एके-47 भी बरामद किया गया है। मेरे आस-पास गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन इससे पहले कि घटना को लेकर अफवाहें फैलें, मैं चाहता था कि आप यह सुनें, मै ठीक और सुरक्षित हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी मुझे चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा। मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। मेरा समर्थन करने के लिए मैं हमेशा आपका आभारी हूं।